दूदू की जिला बहाली के लिए होगा संघर्ष..फैसले का विरोध; विशाल जनसभा की तैयारी

दूदू। दूदू को वापिस जिले का दर्जा देने के लिए अब आर-पार के संघर्ष की तैयारी शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दूदू जिले को निरस्त करके यहां की जनता के साथ भारी कुठाराघात किया है। भाजपा सरकार के इस निरंकुश निर्णय के खिलाफ दिनांक 22 फरवरी को सरकार के विरोध में विशाल सभा दूदू में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। विशाल सभा की तैयारीयों के लिए तहसील दूदू, फागी, मौजमाबाद क्षेत्र के सभी सामाजिक संस्थाओं, राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ताओ, समाज सेवकों, बुद्धिजीवीयों, व्यापारियों, अधिवक्ताओं से विचार विमर्श और सुझावो से अवगत होने के लिए दिनांक 16 फरवरी 2025, रविवार को प्रात: 11 बजे कांग्रेस कार्यालय अजमेर रोड़ दूदू में संयुक्त बैठक रखी गई है। नागर ने अपील की है कि दूदू विधानसभा क्षेत्र के तीनों उपखंडों के समस्त प्रमुख प्रमुख बुद्धिजीवी और जन्म भूमि व कर्म भूमि से लगाव और क्षेत्र का भला सोचने वाले विशाल सभा के संबंध में अपने सकारात्मक सुझाव एवं सहयोग के लिए इस तैयारीयों के संबंध में आयोजित बैठक में आवश्यक रूप से हिस्सा लें।