झोटवाड़ा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम पीथावास ग्राम पंचायत में आयोजित, हर साल की तरह इस वर्ष भी 24 फरवरी से 28 फरवरी तक मनाया जा रहा है वित्तीय साक्षरता सप्ताह
जयपुर। आरबीआई द्वारा वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी थीम पर झोटवाड़ा ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम पीथावास ग्राम पंचायत में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2025 में भी वित्तीय साक्षरता सप्ताह 24 फरवरी से 28 फरवरी तक मना रहा है। वित्तीय साक्षरता सप्ताह अभियान के माध्यम से राजीविका एवं एसएचजी समूह से जुड़ी महिलाओं के बीच वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा दे रहा है। आरबीआई का इस वर्ष का थीम है ‘वित्तीय समझदारी-समृद्ध नारी’। आयोजन कर्ता आरोह फाउंडेशन के वित्तीय साक्षरता केंद्र सांगानेर ब्लॉक झोटवाड़ा के वित्तीय साक्षरता सलाहकार विष्णु कुमार यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि महिलाएं अपनी प्राथमिकताएं सही तरह से निर्धारित करें। समझदार बनें, वित्तीय अनुशासन का पालन करें। जैसे सैलरी आ गई तो सबसे पहले बचत करें, निवेश करें। अपने महीने का बजट बनाएं और बचत करें। ये कभी ना करें कि पहले खर्च करें फिर बचाएं। महिलाओं को साइबर फ्रॉड सरकारी योजनाओ एवं अपने अधिकार और कर्तव्य के लिए सजग रहने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम में एकता यादव बैंक ऑफ बड़ौदा हाथोज ब्रांच मैनेजर ने विस्तार से बैंकिंग संबंधित जानकारी जैसे बैंक में खाता खुलवाने सुकन्या योजना आदि के बारे में महिला समूह को अपना बजट बनाकर खर्च करने की सलाह दी। राजीविका बीपीएम रंजना ने भी राजीविका से संबंधित समूह के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मीना, देवीलाल राजीविका क्लस्टर प्रभारी, हेमंत पीएमआईएस राजीविका, सुनीता जाजोरिया कनिष्ठ सहायक, मुकेश कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा, हेमंत कुमार पीएएमआईएस आदि के साथ राजीविका महिला समूह से जुड़ी महिलाओं ने भी अपने विचार प्रकट किए। इनमें शालिनी, सोनी, कृष्णा जाजोरिया, खुशी, पूजा, ममता, दीपिका भाटी, महिला समूह से जुड़ी हुई वरिष्ठ महिला कमला देवी ने भी राजीविका से जुडक़र संबल मिलने की बात कही।