तिलस्वा महादेव मंदिर के खुले दान पात्र, 34 लाख से अधिक राशि निकाली, विवाद को देखते हुए पुलिस प्रशासन रहा मौजूद

बिजोलिया। बिजोलिया क्षेत्र के सबसे बड़े तीर्थ तिलस्वा महादेव का दान पत्र गुरुवार को पुलिस प्रशासन मंदिर कमेटी एवं ग्राम वासियों की मोजुदगी खोला गया। करीब दो महीने बाद खोले गए दान पत्र में 34 लाख 23 हजार 239 की राशि नगद निकल गई। काउंटिंग करने में पटवारी, गिरदावर, बैंककर्मी सहित 15 लोग काउंटिंग करते रहे। विदित रहे की ग्रामीण और मंदिर ट्रस्ट के बाद से चल रहे विवाद के बाद से देवस्थान विभाग के आदेश से रिसीवर नियुक्त हुए। तहसीलदार इमरान खान और पुलिस की मौजूदगी में दान पत्र खोला गया। दान पत्र खोलते समय मंदिर ट्रस्ट के तीन सदस्य, श्री तिलस्वा नाथ संघर्ष समिति के तीन सदस्य, स्थाई ट्रस्ट व पुजारी परिवार के सदस्यों सहित उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया। विदित रहे की मंदिर ट्रस्ट और श्री तिलस्वा नाथ संघर्ष समिति के बीच चुनाव, टेंडर, जमीन खरीद फरोख्त मामले को लेकर विरोध चल रहा है। देवस्थान विभाग आदेशों की पालना में कलेक्टर के आदेश से बिजोलिया तहसीलदार को मंदिर का रिसीवर नियुक्त किया गया है।