जयपुर। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में 11वीं राष्ट्रीय स्तरीय आइस स्टॉक प्रतियोगिता 1 व 2 फरवरी को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में 22 से अधिक राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। राजस्थान की टीम ने एक बार फिर अपना दमखम दिखाते हुए गुलमर्ग में अपना परचम लहराया है। विजेता खिलाडिय़ों को जयपुर पहुंचने के बाद राजस्थान आइस स्टॉक एसोसिएशन की महासचिव साक्षी शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत सत्कार किया गया। वहीं देवलिया में स्थित एनबीआई स्माइल फाउंडेशन और सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यालय के तीनों विद्यार्थियों का भव्य सम्मान किया गया आपको बता दे बगरू क्षेत्र के तीनों खिलाड़ी सोनिया, दिव्यांशु और रोहित एनबीआई स्कूल के विद्यार्थी है।
विद्यालय निदेशक रामजीलाल शर्मा के नेतृत्व में सभी खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई करते हुए मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया। निदेशक रामजीलाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान टीम ने 1 से 2 फरवरी को गुलमर्ग कश्मीर में हुए राष्ट्रीय आइस स्टॉक प्रतियोगिता में राजस्थान के इन होनहार खिलाडिय़ों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। राजस्थान की इस टीम ने यह पदक माइंस 5 डिग्री तापमान में खेल कर जीते हैं, जिनके लिए ठंड का सामना करना और पदक लाना बहुत ही गर्व की बात है।