रुपयों के बदले लेकर हत्या करने वाला बदमाश गिरफ्तार, 1.50 लाख रुपए लेकर किया था मर्डर, स्कॉर्पियो से रौंदकर दिखाया था एक्सीडेंट, तीन बदमाशों को पहले ही पकड़ चुकी है पुलिस
जयपुर। राजधानी में सुपारी लेकर हत्या करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 1.50 लाख रुपए की सुपारी लेकर एक युवक का मर्डर किया था। फिर एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को सडक़ पर फेंक दिया था। मामले में पुलिस पहले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसएचओ (शिवदासपुरा) बृजमोहन कविया ने बताया कि सुपारी लेकर मर्डर मामले में बदमाश कान्हा सिंह जादौन उर्फ कान्हा ठाकुर (24) पुत्र रामवीर सिंह निवासी मथुरा उत्तर प्रदेश को अरेस्ट किया है। वह मालपुरा गेट इलाके में इंडिया गेट के पास किराए से रहता है। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने पिछले गुरुवार को पिस्तौल व देसी कट्टा के साथ आरोपी कान्हा सिंह जादौन को अरेस्ट कर जेसी भेजा था। मर्डर मामले में फरारी के चलते बदमाश कान्हा सिंह पर 10 हजार का इनाम रखा हुआ था। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने मर्डर के मामले में सुपारी किलर कान्हा सिंह जादौन उर्फ कान्हा ठाकुर को बुधवार शाम प्रोडक्शन वारंट पर अरेस्ट किया है। दरअसल, 4 सितम्बर 2023 को शिवदासपुरा थाने में कृष्ण मोहन की हत्या का मामला दर्ज किया गया था। शिवदासपुरा के बरखेड़ा गांव में रोड पर कृष्ण मोहन की लाश पड़ी मिली थी। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में एक्सीडेंट में कृष्ण मोहन की मौत होना लगा। घटनास्थल की जांच-पड़ताल में मामला एक्सीडेंट नहीं मर्डर का होना सामने आया। किसी गाड़ी से रौंदकर कृष्ण मोहन की हत्या कर मर्डर को एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की गई थी।
इस नृशंस हत्याकांड में कालित के तीन साथी पहले हो चुके है गिरफ्तार
जांच में सामने आया कि कृष्ण कुमार स्मैक पीने का आदी था। उसके नशे के आदी होने के कारण परिवार के सदस्य भी परेशान थे। कृष्ण कुमार का भाई हनुमान प्रसाद एक हॉस्पिटल में काम करता था। हनुमान प्रसाद ने अपने दोस्त विजय कुमार से भाई कृष्ण कुमार के मर्डर के लिए मदद मांगी। शिवदासपुरा इलाके में स्थित एक कैफे पर आने वाले कान्हा सिंह जादौन व उसके दोस्त से बातचीत की। जिन्होंने मर्डर के लिए 1.50 लाख रुपए की सुपारी मांगी। सुपारी लेकर स्कॉर्पियो से रौंदकर कृष्ण कुमार की हत्या कर फरार हो गए। पुलिस मामले में कार्रवाई कर मृतक के भाई हनुमान प्रसाद, विजय और ब्रजभूषण को अरेस्ट किया था।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ था हत्या का खुलासा
घटना के बाद मृतक के बड़े भाई हनुमान प्रसाद चौधरी की शिकायत दर्ज करवाई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर पुलिस का शक हकीकत में बदल गया। डॉक्टर्स ने पुलिस को बताया- मृतक के 4 गंभीर चोट हैं। 2 चोट एक्सीडेंट की वजह से आई। जबकि 2 चोट वाहन के अलग-अलग एंगल से बॉडी पर चढ़े टायरों के कारण आई है। पुलिस ने बताया- गाड़ी से टक्कर मारने के बाद बॉडी को टायरों से रौंद कर कृष्ण मोहन की हत्या की गई। रोड एक्सीडेंट दिखाने के लिए प्लानिंग के तहत ऐसा किया गया।