चुनाव ड्यूटी में किसी कर्मी की कोरोना से मौत होने पर 30 लाख रुपए देगी सरकार

जयपुर@ प्रदेश में चुनाव ड्यूटी के दौरान अगर किसी कर्मचारी की कोरोना के कारण मौत हो जाती है तो सरकार 30 लाख रु. का आनुग्रहिक अनुदान (एक्स ग्रेशिया ग्रांट) देगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को इससे संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।यह प्रावधान राज्य में लागू होने के बाद पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के साथ ही भविष्य में होने वाले चुनावों में ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की कोविड-19 से मृत्यु होने पर यह राशि उनके परिवार को दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं (पंच एवं सरपंच) के आम चुनाव में ड्यूटी के दौरान कर्मचारियों की कोविड-19 से मृत्यु होने की दशा में 30 लाख रुपए का आनुग्रहिक अनुदान दिए जाने के प्रावधान को राज्य में लागू किए जाने के संबंध में प्रस्ताव भेजा था।