हिंडौन के किराना व्यापारी का पुत्र बना सीए

हिंडौन सिटी। डेम्परोड- भायलापुरा के किराना व्यापारी के सुपुत्र ने सीए बनकर हिंडौन को बड़ी सौगात दी है। किराना व्यापारी संतोष गुप्ता के सुपुत्र तनुज गुप्ता की इस बड़ी उपलब्धि पर व्यापारियों के साथ शहर के प्रमुख लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए तनुज गुप्ता को बधाई दी है।

डेम्परोड-भायलापुरा बाजार स्थित किराना फर्म हजारी लाल-संतोष कुमार के मालिक संतोष कुमार रामपुर वालों ने बताया कि उनके पुत्र तनुज गुप्ता ने मई-2024 की फाइनल परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। तनुज गुप्ता ने बताया कि उन्होंने इस फाइनल परीक्षा के लिए 10 से 12 घंटे तक नियमित पढ़ाई करते हुए लक्ष्य मानकर मेहनत की, जिसका परिणाम उन्हें परीक्षा में बड़ी सफलता के रूप में मिला है। किराना व्यापारी संतोष कुमार के सुपुत्र तनुज गुप्ता की इस उपलब्धि पर बाजार के व्यापारियों ने हर्ष व्यक्त किया है और तनुज गुप्ता को मुंह मीठा करा बधाई दी है। शहर के प्रमुख लोगों ने भी तनुज गुप्ता की उपलब्धि की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।