संगीतमयी प्रस्तुतियों के साथ वृद्ध आश्रम के वृद्ध जनों के संग बांटी खुशियां

मां विद्या डायबिटीज फाउंडेशन के तत्वावधान में ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा सीजन-3’  सम्पन्न, अतिथि कलाकारों ने अपनी कला से बांधा समां, वृद्धजनों का किया सम्मान 

जयपुर। मां विद्या डायबिटीज फाउंडेशन द्वारा राजधानी के सिद्धार्थ रेजिडेंसी होटल में म्यूजिकल चैरिटी इवेंट का आयोजन किया गया। जिसमें अपना घर वृद्ध आश्रम के वृद्ध जनों को बुलाकर उनका सम्मान और संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ उनको खुशियां बांटी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीणा म्यूजिक के फाउंडर केसी मालू रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मां विद्या डायबिटीज फाउंडेशन के सभी मेंबर्स ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना के साथ खूबसूरत संगीतमय आयोजन का आगाज किया। इस कार्यक्रम की खास प्रस्तुति 14 वर्षीय वंशिका होतानी के कत्थक नृत्य से शुरू हुआ। कार्यक्रम में आए हुए सभी कलाकारों ने एक से एक प्रस्तुतियां दी जिसमें मां विद्या डायबिटीज फाउंडेशन की फाउंडर मीनाक्षी शर्मा, सदस्य पारुल माथुर, देवेंद्र कुमावत, रेडिक्स, कविता सिन्हा, नेहा सैनी आदि ने सभी कलाकारों को मंच प्रदान किया और अपनी प्रस्तुतियों से सबकी तालियां बटोरी। आमंत्रित कलाकारों में मुंबई से आए हुए राज और लखनऊ से गीतांजलि ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुतियां दी। आमंत्रित कलाकारों में जितेंद्र जौहरी, किशोर क्षत्रिय, मनोज शर्मा, शैलेंद्र माथुर, सपना शर्मा, सुरेखा मित्तल, मंजू महेश्वरी, चंद्रकला शर्मा, निहारिका परिहार, नीलिमा कुमावत, याशिता कुमावत, काशी कुमावत, डिंपल, मनीष सक्सेना, शीतल सिन्हा, पूजा राठौड़ और मधु ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से मंच की शोभा बढ़ाई। विशेष आमंत्रित कलाकारों में प्रोफेशनल सिंगर जसमीत, साकिब, आशा कुमावत, हेमंत इन सब ने मिलकर बहुत ही शानदार प्रस्तुतियों से सबको झुमाया। मां विद्या डायबिटीज फाउंडेशन की फाउंडर मीनाक्षी शर्मा ने सभी आमंत्रित कलाकारों का ट्रॉफी देकर सम्मान किया। मुख्य अतिथि वीणा म्यूजिक के फाउंडर केसी मालू को दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। अंत में मीनाक्षी शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और लजीज खाने के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया।