भक्त धन्ना जाट की जयंती मनाते हुए राष्ट्रीय जाट महासभा भारत के पदाधिकारी

ग्राम मुकंदपुरा के वीर तेजाजी मंदिर परिसर में भक्त धन्ना जाट की जयंती मनाई गई इस अवसर पर प्रदेश सचिव सीताराम चौधरी में भक्त धन्ना जाट के जीवन पर प्रकाश डालते बताएं कि धन्ना जाट का नाम प्रमुख संतों में लिया जाता है। राजस्थान के टोंक जिले में जन्में धन्ना जाट की सरल भक्ति से रीझकर खुद भगवान इनके साथ भोजन करने आते थे।

भगवान की कृपा से इनके खेत में बीज बोये बिना ही अन्य किसानों के मुकाबले अच्छी फसलें होती थी। दौरान प्रदेश सचिव सीताराम चौधरी, जयपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामनिवास बराला , रामेश्वर नील, श्याम लाल नील, श्रवण सेरावत,सहित अनेक लोग मौजूद रहे।