अजमेर रोड पुलिया से श्याम नगर सब्जी मंडी होते हुए 200 फीट वाईपास रोड़ के दोनो तरफ करीब 8 कि.मी. तक अवैध निर्माण हटाए

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा सामुहिक अभियान का आयोजन कर गॉर्वमेन्ट हॉस्टल चौराहे से अजमेर रोड पुलिया से श्याम नगर सब्जी मंडी होते हुए 200 फीट बाईपास रोड़ के दोनो तरफ करीब 8 कि.मी. तक लगभग 210 स्थाई-अस्थाई अवैध निर्माणों को हटाए गए। जयपुर शहर के मुख्य रोड्स, सेक्टर रोड्स व अन्य रोड्स पर बाधित यातायात आवागमन को सुगम संचालन हेतु सड़कों पर अस्थायी रूप से किये जा रहे अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा दिनांक 15.07.2024 से शुरू की गई। जिसमें आज दिनांक 22.07.2024 को गॉर्वमेन्ट हॉस्टल चौराहे से अजमेर रोड पुलिया से श्याम नगर सब्जी मंडी होते हुए 200 फीट वाईपास रोड के दोनों तरफ करीब 8 कि.मी. तक के एरिया में करीब 210 अतिक्रमणों को हटवाया। लगातार कार्यवाही करते हुये कुल 1025 अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को हटवाया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में उप नियंत्रक-द्वितीय, प्रवर्तन अधिकारी जोन-05, 06, पीआरएन (नॉर्थ) के सहयोग से सामेहिक अभियान का आयोजन कर गॉर्वमेन्ट हॉस्टल चौराहे से अजमेर रोड पुलिया से श्याम नगर सब्जी मंडी होते हुए 200 फीट वाईपास रोड के दोनो तरफ करीब 8 कि.मी. तक के दायरे में दुकानों, मकानों के आगे अत्यधिक लम्बाई में बने चबुतरें, सीढ़ियां, बाउण्ड्रीवाल, लगाये गये चाय, नास्तें की थडियां, ठेलें, तिरपाल, रेलिंग, टेबल कुर्सियां, होर्डिंग-साइन बोर्ड इत्यादि द्वारा किये गये लगभग 210 स्थाई-अस्थाई अवैध कब्जों-अतिक्रमणों को जोन- 5, पीआरएन (नॉर्थ) के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी, मजदूरों की सहायता से हटाया जाकर मुख्य रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन के निर्देशन में उपनियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय एवं प्रवर्तन अधिकारी जोन-5, 6, पीआरएन (नॉर्थ), पुलिस लाईन से प्राप्त अतिरिक्त पुलिस जाप्ता, स्थानीय पुलिस थाना का पुलिस बल तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की जा रही है।