आईआईएचएमआर द्वारा प्रेरणा, नवाचार और बदलाव की थीम पर टॉक शो आयोजित

टेड एक्स-आईआईएचएमआरयू का द्वितीय संस्करण का जयपुर में आयोजन, शिक्षा-चिकित्सा, सामाजिक सरोकार एवं लोक कला संरक्षण पर अनुभव किए सांझा

जयपुर। आईआईएचएमआर फाउंडेशन द्वारा टेड एक्स आईआईएचएमआरयू के द्वितीय संस्करण का गुरुवार को जयपुर में आयोजन किया गया। इसमें शिक्षा, चिकित्सा, सामाजिक सरोकार, लोक कला संरक्षण आदि के तकनीकी नवाचार कर देश और समाज को बेहतर बनाने वाले युवा उद्यमियों ने अपने विचारों से युवाओं को प्रेरित किया। आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय में यह ‘इंस्पायर, इनोवेट, इम्पैक्ट’ विषय पर केंद्रित एक प्रेरक टॉक शो रहा। जहां सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध दूरदर्शी और चेंजमेकर्स के एक समूह को एक मंच पर साथ लाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चिराटे वेंचर्स के संस्थापक और अध्यक्ष सुधीर सेठी का उद्घाटन भाषण रहा। प्रेसिडेंट आईआईएचएमआर एसडी गुप्ता, यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. पीआर सोडानी, फाउंडेशन की निदेशक यामिनी अग्रवाल, निदेशक अयान अग्रवाल और आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स के सीईओ पुनीत दत्ता ने वक्ताओं का स्वागत किया।
इस टॉक शो में जहां ‘योगिक न्यूरोसर्जन’ डॉ. मयूर विनयकुमार काकू ने सर्जिकल हस्तक्षेप की आवश्यकता के बिना न्यूरोलॉजिकल स्थितियों के इलाज के लिए पूर्वी और पश्चिमी प्रथाओं को एकीकृत करने की अपनी अनूठी यात्रा साझा की। वहीं राजस्थान रॉयल फाउंडेशन की प्रमुख दीक्षा सेखरी ने सामाजिक प्रभाव पहल के माध्यम से स्थायी परिवर्तन लाने पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। 
आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र और लीओ-1 के संस्थापक रोहित गजभिये ने शिक्षा में वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने में अपना अनुभव साझा किया। हेल्थकेयर लीडर डॉ. सुहासनी जैन ने चिकित्सा त्रुटियों के महत्वपूर्ण मुद्दे को संबोधित किया। फार्मेसी में स्वर्ण पदक विजेता प्रतीक कसाना ने अपनी प्रेरक यात्रा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मनेशा ए अग्रवाल के नेतृत्व में अर्पण म्यूजिक लैब ने कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी।