श्री गणपति डायग्नोस्टिक एंड मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक का भव्य शुभारंभ

हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज ने किया मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक का उद्घाटन, गणपति मेडिकल के सफलतापूर्वक 23 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में एकत्र हुआ 101 यूनिट रक्त 

जयपुर। श्री गणपति डायग्नोस्टिक एंड मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक का भव्य शुभारंभ रविवार को हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज ने किया। इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रामकुटिया धाम मांचवा के अच्युत कृष्ण दास जी महाराज, माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पप्पूलाल प्रजापत, जिला प्रमुख रमादेवी चौपड़ा एवं नगर निगम ग्रेटर के यूडी टैक्स कमेटी चेयरमैन विकास बारेठ का सान्निध्य मिला। इसके साथ ही इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में किरण बाल भारती सीसै स्कूल गोविंदपुरा के निदेशक कर्मवीर बेनीवाल, वार्ड 15 के पूर्व पार्षद महादेव शर्मा, पार्षद वार्ड नं. 39 अजय सिंह चौहान, गोविंदपुरा करधनी विकास समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, एडिशनल एसपी सीताराम, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मदन लाल प्रजापत, अंसल सुशांत सिटी मांचवा के अध्यक्ष अजय सिंह श्यामपुरा एवं भादवा उपसरपंच कानाराम प्रजापत ने शिरकत की। 
इस दौरान गणपति मेडिकल के सफलतापूर्वक 23 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का भी आयोजन किया गया। इस विशाल रक्तदान शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। साथ ही निशुल्क जांच शिविर में सैकड़ों लोगों ने चिकित्सा लाभ लिया। हनुमान प्लाजा नौ दुकान, चंद्र नगर कालवाड़ रोड, करधनी स्थित श्री गणपति डायग्नोस्टिक एंड मल्टीस्पेशलिटी क्लिनिक के निदेशक एवं कार्यक्रम संयोजक सुवालाल प्रजापत एवं कार्यक्रम सहसंयोजक हीरा चौधरी ने बताया कि इस क्लिनिक में सभी प्रकार की चिकित्सा सेवाएं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वाजिब दरों पर उपलब्ध करवाई जाएंगी। 


पीएन स्कूल के होनहारों ने फुटबॉल मैच में दर्ज की इकतरफा जीत

अंडर 14 वर्ष छात्र आयु वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में माध्यमिक विद्यालय आकोसिया को 4-0 से हराया, संस्था निदेशक परमानन्द पूनिया ने दी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं

करणसर। कस्बे स्थित पीएन पब्लिक सीसै स्कूल के विद्यार्थियों ने अंडर 14 वर्ष छात्र आयु वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोसिया को 4-0 से हराकर मैच जीत लिया है। निदेशक परमानन्द पूनिया एवं टीम प्रभारी करण सिंह यादव ने बताया कि प्रतिद्वंदी टीम एक भी गोल नहीं कर पाई। बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर सबको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। टीम द्वारा मैच जीत ने पर खुशी की लहर छाई हुई है।