लोक कार्यालयों की जांच करने पंजीयन एंव मुद्रांक विभाग की टीम पहुची नावा


नावां सिटी। शहर के नगरपालिका मण्डल कार्यालय में शुक्रवार को लोक कार्यालयों में राजस्व की निगरानी के लिए जांच करने पंजीयन एंव मुद्रांक विभाग की टीम पहुची। दीप्ति चौधरी वरिष्ठ सहायक पंजीयन एंव मुद्रांक विभाग सीकर ने बताया कि उप पंजीयक एंव मुद्रांक विभाग सीकर के उप महानिरीक्षक भागीरथ साख के निर्देशों की पालना में लोक कार्यालय नगरपालिका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पट्टा पत्रावलियां, टेंडर पत्रावलियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई पट्टा पत्रावलियों में स्टाम्प ड्यूटी की कमी पाई गई जिनके प्रकरण तैयार किए गए तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। सभी पत्रावलियों में नियमानुसार सम्पूर्ण स्टाम्प ड्यटी वुसलना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गए। दीप्ति चौधरी ने बताया कि लोक कार्यालयों में विधुत विभाग,पीडब्ल्यूडी, नगरपालिका, नगर निगम,जलदाय विभाग आदि कार्यालय आते है जिनमे राजस्व वशूली की कमियों की जांच की जाती है । इस दौरान वरिष्ठ सहाय उप पंजीयन सेवाराम चौधरी,नायब तहसीलदार रामरतन रेगर व डब्बल एओ गिरधारीलाल मोजूद रहे।

इनका कहना- पंजीयन व मुद्रांक विभाग द्वारा लोक कार्यालयों के निरीक्षण कर स्टाम्प ड्यटी सम्बन्धी कमियों की जांच करता है। जैसे पट्टा पत्रावलियों में कई जगह स्टाम्प ड्यूटी बचाई गई है जिसकी विभाग द्वारा रिकवरी निकाली जाती है । इसी क्रम में नावां नगरपालिका में पट्टा पत्रावलियों व टेंडर पत्रावलियों की जांच की है जिसमे स्टाम्प ड्यटी की कमी पाई गई जिनका प्रकरण तैयार कर नियमानुसार रिकवरी की जाएगी।
दीप्ति चौधरी- वरिष्ठ सहायक-उप पंजीयन व मुद्रांक विभाग सीकर