लम्बित परिवादों के संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ली बैठक

संपर्क पोर्टल व जनसुनवाई के परिवादों का शीघ्र निस्तारण करने के दिये निर्देश

दूदू। संपर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई । बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सम्पर्क पोर्टल पर विभागवार लंबित प्रकरणों, विभिन्न स्तरों पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई के प्रकरणों की ब्लॉकवार समीक्षा की । उन्होंने सभी अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रकरणों तथा रास्तों से संबंधित परिवादों की समीक्षा कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज परिवादों के औसत निस्तारण समय में कमी लाने के भी निर्देश दिए ।इस दौरान बैठक में दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक केके मंगल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता गुरुशरण वर्मा सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे