‘ऑपरेशन हाईड आउट’ के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस का एक्शन दिखा रहा दम, तीन से हार्डकोर बदमाश अब बच नहीं पाएंगे, लगातार कार्रवाई से अपराधियों में दहशत
जयपुर। राजधानी जयपुर में पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। चंद ही दिनों में डीसीपी अमित बुडानिया के नेतृत्व में जयपुर पश्चिम पुलिस ने 25 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। ऑपरेशन हाईड आउट के तहत पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड़ कर रही है। हत्या, हत्या के प्रयास, एक्सटॉर्शन समेत अन्य मामलों में फरार चल रहे बदमाशों की पुलिस ने लिस्ट तैयार की है। तीन से ज्यादा एफआईआर वालें बदमाशों के खिलाफ भी पुलिस का एक्शन आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। जयपुर में क्राइम कंट्रोल के लिए जयपुर कमिश्नरेट के पश्चिम जिले में स्पेशल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। राजधानी के पश्चिम जिले में चलाए गए ऑपरेशन हाईड आउट के तहत पुलिस ने 25 हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी अमित कुमार बुढानिया के निर्देशन में चले ऑपरेशन हाईड आउट सर्च में 3 महीने के भीतर 25 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। स्पेशल ऑपरेशन में दो तरह से बदमाशों का डाटा बेस तैयार किया गया है। दरअसल, हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एक्सटॉर्शन और लूट, डकैती में वांटेड बदमाशों का डाटा बेस तैयार किया गया। इसके अलावा ऐसे बदमाशों का भी डाटा बेस किया गया है, जिन पर तीन से ज्यादा केस दर्ज हैं और किसी अन्य प्रकरण में भी फरार हैं। पश्चिम जिले में थाना स्तर और जिला स्तर पर बनाई गई स्पेशल ऑपरेशन पुलिस टीम इस काम को अंजाम दे रही है।