रेनवाल के पीएमश्री राउमावि में मोटिवेशनल सेमीनार आयोजित

राजधानी एजुकेशनल ग्रुप पचकोडया के डायरेक्टर डॉ. रमेश यादव का मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित, कहा- खुद पर विश्वास करना ही जीवन की बड़ी सफलता


किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे के मोहनपुरा बालाजी के पास स्थित पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रिंसिपल मुकेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में राजस्थान शिक्षा परिषद द्वारा जागृति आंगन गतिविधि के तहत नेशनल मोटिवेटर व राजधानी एजुकेशनल ग्रुप पचकोिडया के डायरेक्टर डॉ. रमेश यादव का मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अजमेर नगर निगम के कमिश्नर खेमाराम यादव, रेनवाल एसडीएम सुनीता मीणा, प्लानिंग ऑफिसर देवेन्द्र शर्मा, सीबीईओ इंदिरा गुप्ता, एसीबीईओ सुरजीत सिंह, संदर्भ व्यक्ति शिव प्रकाश यादव, भगवान सहाय यादव, समाजसेवी शिवजी राम यादव, कृष्ण यादव टाडावास ने मां शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में ब्लॉक किशनगढ़ रेनवाल की राउमावि, बधाल, राउमावि, बाघावास, राउमावि, देवलिया, राउमावि, धाना का बास, राउमावि, खेड़ी मिल्क व राउमावि, मंडा भीम सिंह के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए नेशनल मोटिवेटर डॉ. यादव ने कहां कि जीवन में सफलता पाने का पहला नियम कहता है कि व्यक्ति को खुद पर भरोसा होना चाहिए। किसी भी कार्य की शुरुआत करने से पहले अपने अंदर ये विश्वास लेकर आएं कि आप उस काम को अच्छी तरह कर लेंगे। राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. यादव ने मस्तिष्क क्षमता, जीवन रूपी संघर्ष, लक्ष्य निर्धारण, परीक्षा की तैयारी, पढ़ाई का तरीका, कम समय में पढ़ाई करके भी अधिक अंक कैसे प्राप्त कर सकते है, पर विस्तार से प्रकाश डाला। पीएम श्री विद्यालय मोहनपुर बालाजी के बच्चों विद्यार्थियों के मॉडल दिखाए गए। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा, पीएमश्री प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने अतिथियों का माला पहनाकर, साफा बंधवाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।