देशी कट्टा रखकर घूमता था बदमाश,करधनी पुलिस ने दबोचा

जयपुर. करधनी पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेंद्र सांसी मूल रूप से मालवीय नगर निवासी है। लेकिन, वर्तमान में कालवाड़ रोड़ स्थित 206 बीघा खाली जमीन में रहता है। वर्तमान में जयपुर पुलिस की और से आपरेशन अगैन्सट गन (आग) चलाया जा रहा है। इस आपरेशन के तहत अवैध हथियार रखने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रहीं है। अभियान के तहत करधनी थानाधिकारी रामकिशन विश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में सहायक उप निरीक्षक बलवीर सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीण सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह, अजेंद्र सिंह, बाबूलाल व रामसिंह को शामिल किया गया। टीम को सूचना मिली कि कालवाड़ रोड़ स्थित शांति मैरिज गार्डन के पास एक आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। जिसके पास अवैध हथियार है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी सुरेंद्र सांसी को दबोच लिया। जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा बरामद किया गया। आरोपी सुरेंद्र सांसी के पास देशी कट्टा कहां से आया ? इस संबंध में करधनी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रहीं है। आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

TAGS