अवैध बजरी खनन के खिलाफ जयपुर, जाेधपुर सहित 8 जिलों में 15 से चलेगा विशेष अभियान

जयपुर@ बजरी के अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के विरुद्ध राज्य सरकार 15 से 31 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाएगी। राज्य के खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया ने बताया कि आरंभ में यह अभियान राज्य के अतिसंवेदनशील 8 जिलों जयपुर, धौलपुर, जोधपुर, राजसमंद, चित्ताैड़गढ़, भीलवाड़ा, टोंक और सवाई माधोपुर जिलों में चलाने का निर्णय किया गया है।मुख्य सचिव राजीव स्वरुप ने जिला कलेक्टरोें, पुलिस कमिश्नरों व पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर अवैध बजरी खनन, निर्गमन और भंडारण के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान का जिला स्तर पर नेतृत्व करते हुए कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। खान विभाग के एसीएस सुबाेध अग्रवाल ने बताया कि जिला स्तर पर पदस्थापित खनि अभियंताओं व सहायक खनि अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि तत्काल जिला कलक्टर से संपर्क कर टीमों का गठन कराएं।