जयपुर राजधानी के करधनी गोविंदपुरा के पास मधुर फाउंडेशन ने 300 मास्क वितरित किए वही एनजीओ के सदस्यों ने लोगो को रोककर मास्क के साथ जरुरी जानकारी दी और कहा मास्क जरूरी है हमारे लिय साथ ही करधनी थाना में अधिकारियों और कैदियों के लिए 150 मास्क भेंट स्वरूप दिए गए मधुर फाउंडेशन की संस्थापिक आभा स्वामी ने बताया कि मास्क है तो सुरक्षित है बिना मास्क घर से नहीं निकलना चाहिए हाथ मुँह बार बार धोना चाहिए स्वछता का पालन करना चाहिए। एनजीओ के सदस्य लक्ष्मी स्वामी ,विजय स्वामी ने सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया और कार्यकर्ता नीरू करेल, आर के श्रीवास्तव ने मास्क वितरित किये।
: