BREAKING NEWS -  जल जीवन मिशन घोटाले में पूर्व मंत्री महेश जोशी गिरफ्तार

जल जीवन मिशन घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता महेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को दिनभर पूछताछ के बाद यह कार्रवाई की गई।

सूत्रों के अनुसार, जोशी से घोटाले से जुड़े दस्तावेज दिखाकर जवाब मांगे गए। कई बार नोटिस देने के बाद आखिरकार आज दोपहर 1 बजे जोशी अपने निजी सहायक के साथ ईडी मुख्यालय पहुंचे थे।

जांच एजेंसी पिछले काफी समय से जोशी को तलब कर रही थी, लेकिन वे व्यक्तिगत कारणों से पेश नहीं हो रहे थे।

जेजेएम घोटाला वर्ष 2021 में सामने आया था, जब श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी और मैसर्स श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाकर जलदाय विभाग से करोड़ों के टेंडर हासिल किए थे। मामले में ठेकेदार पदमचंद जैन और महेश मित्तल भी आरोपी हैं।