भारत में कोरोना ने रफ्तार रखी है बरकरार... पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले 24 घंटों में करीब 1400 की कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 15,940 नए मामले दर्ज किये गए हैं. एक बार फिर से महाराष्ट्र सभी राज्यों में टॉप पर है. बता दें कि शुक्रवार को देश भर में 17,336 नए मामले मिले थे. तो 13 लोगों की मौत हुई थी. लेकिन पिछले 24 घंटों में मृतकों का आंकड़ा 20 हो गया. इस बीच सक्रिय मामलों की संख्या 90 हजार से भी ज्यादा हो गई है, जोकि चिंताजनक है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,940 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से 20 लोगों की मृत्यु हुई. देशभर में अभी कोरोना के सक्रिय मामले 91,779 हैं और दैनिक पॉजिटिविटी दर 4.39% है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में 12425 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही अबतक कोरोना से 4 करोड़ 27 लाख 62 हजार 481 लोग पूरी तरह से उबर चुके हैं.

Most Read