जयपुर। मानसून शुरू होने के साथ ही राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और कभी धीमी तो कभी तेज बारिश भी हो रही है। हालांकि बारिश होने से कुछ हद तक आमजन को भीषण गर्मी से राहत मिली है लेकिन दूसरी तरफ शहर के विभिन्न इलाकों में जगह-जगह बारिश का पानी एकत्रित होने से कहीं कहीं छोटे बड़े गड्ढे भी बन गए हैं। बारिश से हुए इन गड्ढों पर निगम और जेडीए प्रशासन तनिक भी ध्यान नहीं दे रहा। जबकि निगम और जेडीए प्रशासन को चाहिए कि वे इस तरह के गड्ढों को दिखवाकर अच्छे से भराव करवायें ताकि ऐसे गड्ढे बड़े होकर जानलेवा साबित ना हो।
जानलेवा साबित हो सकता है बड़ा गड्ढा–
राजधानी जयपुर के हसनपुरा इलाके में मुख्य सड़क मार्ग पर पिछले दिनों हुई तेज बारिश के बाद से ही एक बहुत बड़ा गड्ढा हो गया है, जो कि सीवर लाइन चेंबर के पास में ही हुआ है। जब तेज बारिश होती है तो यह गड्ढा पानी से लबालब हो जाता है। वहीं इस सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों एवं वाहन चालकों को बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता और इस वजह से कई बार इस गड्ढे में गिरकर राहगीर घायल भी हो चुके हैं। इसके बावजूद निगम या जेडीए प्रशासन इस गड्ढे को भरवाने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गड्ढा कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है क्योंकि यह गड्ढा बारिश होने से बढ़ता जा रहा है। हालांकि स्थानीय निवासी अपने प्रयास से इस गड्ढे में पत्थर व मिट्टी डालकर इसको भर देते हैं लेकिन जैसे ही बारिश होती है यह पत्थर और मिट्टी वापस गड्ढे में ही धँस जाती है और गड्ढा वापस से बड़ा हो जाता है।
समस्या का समाधान करने से पार्षद और विधायक ने पल्ला झाडा–
हसनपुरा के स्थानीय निवासियों का कहना है कि जब उन्होंने इस समस्या की शिकायत स्थानीय पार्षद रश्मि गुजराती से की तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि सरकार भाजपा की है और मैं कांग्रेस पार्टी की पार्षद हूं तो मैं कुछ नहीं कर सकती। वहीं जब स्थानीय निवासियों ने क्षेत्रीय विधायक गोपाल शर्मा को इस समस्या की शिकायत की तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया कि यह काम निगम का है इसलिए निगम के पार्षद को ही शिकायत करो।
समस्या के समाधान के लिए मीडिया से गुहार–
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस तरह की जन समस्या के समाधान के लिए आखिर वे किसके पास जाएं निगम और जेडीए प्रशासन के साथ ही स्थानीय पार्षद और क्षेत्रीय विधायक ने भी अपना पल्ला झाड़ने हुए जन समस्या का समाधान करने से मना कर दिया। जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि होने के नाते स्थानीय पार्षद व क्षेत्रीय विधायक का यह कर्तव्य बनता है कि वे अपने क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं का समाधान करें। आखिरकार स्थानीय निवासियों ने इस समस्या के समाधान के लिए रिपोर्टर गोविंद गोपाल सिंह को फोन करके मौके पर बुलाया और इस जनसमस्या से अवगत कराते हुए समाधान करवाने की गुहार लगाई।