बाय में अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेके पर आबकारी विभाग की कार्रवाई  भारी मात्रा में शराब की बोतले जप्त की

सीकर। खाटूश्यामजी के बाय कस्बे में अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेके पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई कर मौके पर भारी मात्रा में शराब की बोतल जप्त की गई।गौरतलब है कि अवैध रूप से चल रहे शराब के ठेके का पूर्व में ग्रामीणों ने कई बार विरोध किया था। 

ग्रामीण ने जानकारी दी की दांतारामगढ़ उपखंड क्षेत्र में कई अवैध शराब के ठेके चल रहे है। सेल्समेन मुख्य ब्रांच एवं स्टोर बताते हुए एक गांव में तीन से चार चार ब्रांच लगा रखी है जिनका ग्रामीण विरोध भी करते है। लेकिन आबकारी विभाग की मिली भगत से इन पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हो पाती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शराब का सरकारी ठेका एक आवंटित होता है परंतु एक गांव में तीन से चार ब्रांच लगाकर अवैध शराब बेची जाती है। वहीं सरकारी ठेका सरकारी स्कूल से 200 मीटर की दूरी पर होना चाहिए लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कई जगह सरकारी स्कूल के नजदीकी शराब के ठेके लगाकर भी शराब बेची जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अवैध रूप से चल रही शराब की दुकानों पर करवाई की मांग की है।