विद्यालय परिसर में लगाए पंछियों के लिए परिंडे,वहीं भविष्य में सिंगल प्लास्टिक से परहेज की दिलाईशपथ

फुलेरा: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फुलेरा में प्रधानाचार्यश्रीमतीनविता वर्मा की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में नए परिंडे लगाए एवं नो सिंगल यूज प्लास्टिक विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओ एवं समस्त विद्यालय स्टाफ द्वारा विद्यालय परिसर में पक्षियों के लिए पानी के नए परिंडे लगाए गए और पेड़ों में पानी पिलाया गया। नो सिंगल प्लास्टिक विषय प्लास्टिक उन्मूलन पर व्यापक कार्य योजना एवं कार्योवंन की प्रगति पर समीक्षा बैठक की गई। प्रधानाचार्य द्वारा समस्त सेविकाओं एवं स्टाफ को भविष्य में प्लास्टिक का उपयोग न करने पर शपथ ग्रहण कराई गई, जिसमें प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण को होने वाली हानि से अवगत कराया गया तथा सिंगल प्लास्टिक उत्पाद का किसी प्रकार का उपयोग न करने हेतु प्रतिबंध किया है इस अवसर पर रा.से.योजना की सभी सेविका, एनएसएस प्रभारी मीनाक्षी मीणा,सपनादेवी कुमावत, अनिता कुमारी, अनीता पीटर, शर्मिला भाटिया, कमला बागड़ी, बिना मौर्य, तरुण बंसल, एकता वर्मा, वंदनासैनी,गिर्राजसांवरिया मनोहर सिंह शेखावत, मोहन शर्मा, ललित मोहन शर्मा, धर्मराज खांडेकर, चंद्रशेखर त्यागी, राहुल बोदलिया, नेहा राव, अर्जुन सिंह मीणा आदि उपस्थित रहे।

Most Read