कि. रेनवाल में एक स्वर में बुलंद हुई मांग..‘नगरपालिका ईओ को तुरंत बर्खास्त करो!’

किसान नेता राजेश देशवाल के नेतृत्व में हुआ जोरदार धरना-प्रदर्शन, अवैध मानकर सीज की गई बहुमंजिला इमारतों को गलत तरीके से वैध किए जाने और अवैध मिलीभगत से अवैध कब्जा करवाने का लगाया आरोप 


कि. रेनवाल। किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका के ईओ के कार्य से नाराज लोगों ने शुक्रवार को किसान नेता राजेश देशवाल के नेतृत्व में जोरदार धरना-प्रदर्शन कर ईओ को बर्खास्त करने की मांग की और कि. रेनवाल तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान लोगों ने नारा बुलंद किया कि ‘अधिशासी अधिकारी नगरपालिका रेनवाल को बर्खास्त करो’। 
जानकारी के अनुसार पूर्व ईओ द्वारा अवैध मानकर सीज की गई बहुमंजिला बिल्डिंगों को वर्तमान ईओ मनीष पारीक द्वारा गैरकानूनी तरीके से वैध घोषित किया गया जिस पर कार्रवाई की मांग की जा रही है। वर्तमान ईओ द्वारा शहर में बहुमंजिला भवनों का बिना स्वीकृति निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिनमें भ्रष्टाचार की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि शहर के सूरज भवन चौमूं दरवाजे के पास एक खाली भूखंड पर वर्तमान अधिषाशी अधिकारी द्वारा मिलीभगत कर अवैध कब्जा करवाया जा रहा है जिसकी जांच करवाई जानी चाहिए। इसके साथ ही नगरपालिका में सीसीटीवी कैमरे, मीटिंग हॉल और रोड़ लाइटों मे हुए घोटाले की जांच की मांग बुलंद हो रही है। लोगों ने मांग की है कि वर्तमान ईओ मनीष पारीक के रेनवाल नगरपालिका के सम्पूर्ण कार्यकाल की जांच करवाई जाए।


इनका कहना है
धरना प्रदर्शन की कोई सूचना नहीं है, ना ही नगर पालिका के सामने धरना प्रदर्शन करने की परमिशन के लिए कोई किसी प्रशासनिक अधिकारी का लेटर हमारे पास आया है। प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले का किसी दूसरी पार्टी से आपसी जमीनी विवाद है। जमीनी विवाद पर पालिका का कोई क्षेत्राधिकार  नहीं है, कोर्ट मे जाए या थाने मे जाए। सीज बिल्डिंग को नियम अनुसार खोला गया है। अन्य जो भी आरोप ये लोग लगा है, वह सभी कार्य मेरे आने से पूर्व हुए है।
मनीष पारीक, ईओ, नगर पालिका

Most Read