बगरू थाने के पास हुआ हुई दुर्घटना; एक साथ भिड़े तीन वाहन, भिड़ंत के बाद ट्रेलर में लगी आग, केबिन में फंसकर जिंदा जले चालक और खलासी
बगरू। जयपुर-अजमेर रोड पर बगरू थाने के पास स्थित रिको कट पर सोमवार तडक़े लगभग 4.15 बजे तीन वाहनों की भिड़ंत के बाद टे्रलर में लगी आग में एक वाहन चालक तथा खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। सुचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी मय जाप्ता पहुंचे तथा मौके पर पहुंची दमकलों से बमुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार तडक़े लगभग 4.15 बजे एक टाइल की पेटियों से भरा टे्रलर अजमेर साईड से आ रहा था जिसने बगरू थाने के पहले स्थित रिको पर घूमने के बाद ब्रेक लगाया। इसी के पीछे आ रहे ईंटो से भरे ट्रोला चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया तथा टाइल से भरे ट्रेलर में जा घुसा। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों में भिडं़त के बाद आग लग गई। तभी जयपुर से अजमेर की ओर जा रहा दूध का टैंकर भी दोनो वाहनों से टकराकर कट के पास स्थित पुलिया की रेलिंग में झूल गया। हादसे में ईंटो के ट्रेलर के केबिन में फंसे चालक विश्राम गुर्जर पुत्र जीवनराम जाति गुर्जर (28) निवासी सूर्य रामगढ़ थाना रूपनगढ़ जिला अजमेर तथा खलासी किशोर पुत्र मदन जाति गुर्जर (22) निवासी गांव नारायणपुरा मंडावरा थाना कुचामन जिला कुचामन डीडवाना की जिंदा जलने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तब जाकर मुख्य मार्ग पर लगा वाहनों का जाम दुरुस्त हो पाया।