चेटीचंड पर सजीव झांकियों के साथ धूमधाम से निकली भव्य शोभायात्रा

 गंगापुर सिटी।सिंधी समाज के आराध्य भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड महापर्व बुधवार 10 अप्रैल को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।झूलेलाल मंडल अध्यक्ष गंगाराम बासवानी व उपाध्यक्ष जगदीश सिंधी तहसील वाले ने बताया कि बुधवार सुबह 9 बजे झण्डारोहण हुआ। भगवान झुलेलाल मन्दिर में छप्पन भोग सुबह 10 बजे लगाया। भंडारा वितरण दोपहर 1 बजे, सत्संग दोपहर 1 से 3 बजे तक हुआ। शाम 4 बजे भगवान से झूलेलाल को दीप प्रज्जवलित किया गया। मंडल के ललित चंदानी ने बताया कि विधायक रामकेश मीना ने भगवान झूलेलाल के मंदिर में ढोक लगाई। इस दौरान पूज्य सिन्धी पंचायत द्वारा विधायक का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।शोभायात्रा अनेक झांकियों के साथ शाम 4 बजे से सिंधी कॉलोनी से प्रारंभ हुई।शोभा यात्रा सिंधी कॉलोनी से शुरू होकर संतोषी माता मंदिर मालगोदाम रोड, नेहरू पार्क, देवी स्टोर चौराहा, चौपड़ बाजार, बालाजी चौक, कैलाश टॉकीज, जामा मस्जिद मार्ग, फव्वारा चौक, कचहरी रोड से होकर वापस सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर पहुंची। झूलेलाल मंडल अध्यक्ष ने बताया कि रात्रि 8 बजे से भंडारा-प्रसादी का कार्यक्रम हुआ।