रोडी एवं अन्य खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की हुई जांच, संयुक्त जांच दल ने की कार्रवाई, क्रेशर रोडी की ओवरलोडिंग करते मिले 2 डम्पर
दूदू। अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा शुक्रवार को गिदानी, सावरदा एवं मोखमपुरा रोड़ पर बजरी, रोडी एवं अन्य खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों की जांच की गई। एसआईटी द्वारा जांच के दौरान 2 डम्पर खनिज क्रेशर रोडी (जीएसबी) का ओवरलोड परिवहन करते हुए पाये जाने पर परिवहन विभाग और खनन विभाग न संयुक्त रूप से कार्यवाही कर वाहन जब्त किए गए तथा वाहनों पर नियमानुसार 2,09,700 रुपए की पेनल्टी लगाई गई।