टूटने की कगार पर पहुंचा अजयपुरा का चिरोटा बांध..ग्रामीण मिट्टी के कट्टों से रोक रहे रिसाव; प्रशासन मौन!

पालड़ी सेज व सांगानेर जाने वाले दोनों मार्गों पर करीब तीन-चार फीट पानी बह रहा, यातायात पूरी तरह बंद, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा 


बगरू। भारी बारिश से ग्राम पंचायत अजयराजपुरा क्षेत्र के चिरोटा बांध के भराव क्षमता से अधिक भर जाने से पानी ऊपर से बह रहा है। पालड़ी सेज व सांगानेर जाने वाले दोनों मार्गों पर करीब तीन चार फीट पानी बह रहा है। यहां यातायात भी पूर्ण रूप से बन्द ही है और बांध टूटने की कगार पर है। लगातार तेज हो रही बारिश में ही ग्रामीणों द्वारा जेसीबी मशीन की मदद से बांध की क्षतिग्रस्त हुई पाल के रिसाव को रोकने के लिए मिट्टी के कट्टे रखे गए है। इस सबके बावजूद संबंधित प्रशासन मौन है। परेशान होकर ग्रामीण ही आगे आ रहे है। वहीं प्रशासन समय पर नहीं चेता तो तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने बांध पर जगह-जगह चेतावनी बोर्ड लगाए जाने तथा कटाव को रोकने के लिए व चादर निर्माण आदि की मांग की है। इस बीच जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा ने यहां का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देशित किया सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि जल्द ही समाधान निकाला जाएगा।