दूदू जिले में उचित मूल्य की दुकान पर पोस मशीन के माध्यम से की जायेगी ई-केवाईसी, जिला रसद अधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश, जिले में 73,331 परिवार हो रहे हैं लाभांवित
दूदू। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित पात्र लाभार्थियों को 30 जून तक संबंधित राशन डीलर से ई-केवाईसी करानी होगी। इस बाबत जिला रसद अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय में पारित निर्णय की पालना में जिले में सभी खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों की ई-केवाईसी 30 जून तक राशन डीलर द्वारा पोस मशीन के माध्यम से की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सभी उचित मूल्य दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जाकर ई-केवाईसी करने की प्रक्रिया के बारे में निर्देशित किया गया है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि ई-केवाईसी के लिए पोस मशीन में आवश्यक प्रावधान किये गए है तथा राशन डीलर को भी संपूर्ण जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 73,331 परिवारों के 2 लाख 60 हजार 891 लाभार्थी है जिनको 30 जून तक ई-केवाईसी करवानी है। उन्होंने बताया कि ई-केवाईसी कराने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित लाभार्थी अपना आधार कार्ड ले जाकर उचित मूल्य की दुकान पर उपलब्ध पोस मशीन से ई- केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।