मेहनत और दृढ़ निश्चय से रची सफलता की दास्तां... ‘भारती स्कूल के लाल रोहित यादव का धमाल’..बिना कोचिंग आईआईएम में चयन, रचा इतिहास!

स्कूलिंग की मजबूत नींव से आसान हुई हर राह, बारहवीं के साथ बिना कोचिंग के आईआईएम रोहतक में प्रवेश पाने वाला जयपुर ग्रामीण का पहला छात्र बना रोहित


जयपुर। कहते है कि नींव मजबूत हो तो इमारत भी बुलंद ही होती है। ऐसा ही कुछ शिक्षा के क्षेत्र में भी है जहां अगर विद्यार्थी की नींव मजबूत हो तो उसके लिए हर राह आसान हो जाती है और एक उज्ज्वल भविष्य उसकी राह देख रहा होता है। विद्यार्थियों की ऐसी ही मजबूत नींव रख रहा है भारती करियर इन्स्टीट्यूट और भारती विद्या निकेतन सीसै स्कूल। यह स्कूल विद्यार्थियों को शुरूआत से ही भविष्य के लिए तैयार करता है ताकि सफलता सदैव उनके कदम चूमे। एक बार फिर भारती स्कूल ने इस चरितार्थ किया है। 
दरअसल, पचार मोड़ स्थित भारती करियर इन्स्टीट्यूट और भारती विद्या निकेतन सी. सै. स्कूल के विद्यार्थी रोहित यादव पुत्र हनुमान प्रसाद यादव का प्रवेश बारहवीं के साथ ही आईआईएम रोहतक में हुआ। रोहित बारहवीं में विज्ञान वर्ग (जीव विज्ञान) का छात्र था, और वह सत्र 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में 97.20 प्रतिशत अंक हासिल कर बैच टॉपर रहा। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के साथ ही रोहित ने 12वीं के साथ ही आईपीएमटी की तैयारी भी की और आईपीएमटी 2024  लिखित परीक्षा के बाद आईआईएम रोहतक में पर्सनल इन्टरव्यू दिया। जिसके बाद बैच 2024-29 के लिए अन्तिम रूप से उसका चयन हुआ। 

रोहित का नवोदय विद्यालय में हुआ था चयन, लेकिन  भारती स्कूल को दी प्राथमिकता
मेधावी छात्र रोहित यादव का कक्षा-6 के लिए नवोदय विद्यालय में भी चयन हुआ था। परन्तु रोहित ने भारती स्कूल में ही रहकर ही पढ़ाई की। रोहित यादव भारती स्कूल के निदेशक हनुमान प्रसाद यादव के पुत्र हैं। इस अवसर पर संस्था में रोहित के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संस्था सचिव शिवराम यादव ने रोहित के लक्ष्य निर्धारण और बारहवीं बोर्ड के साथ आईआईएम में चयन की तैयारी के बारे में विस्तार से बताया। 

होनहार रोहित का किया गया सम्मान, लगा शुभकामनाओं का तांता
रोहित यादव की सफलता पर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था निदेशक हनुमान प्रसाद यादव, सचिव शिवराम यादव, व्याख्याता बाबू लाल बुगालिया, नानूराम कुमावत, झाबर मल सेपट, अमित सिंगल, बाबूलाल चैधरी, शंकरलाल मारवाल, बनवारी लाल वर्मा, बनवारी लाल यादव, तेजाराम कालीरावणा, शंकरलाल कुमावत, मुकेश कुमार वर्मा (पूर्व सरपंच), रेणु यादव, लक्ष्मण यादव, दीपक शर्मा व अभिभावक उपस्थित रहें। सभी अध्यापकों ने इसी तरह बच्चों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।