सांसद राव राजेन्द्र सिंह और जिला प्रमुख रमा चोपड़ा के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन, सरपंच ने जताया आभार और जताई लगातार प्रगति की प्रतिबद्धता
करणसर। कस्बे स्थित ग्राम पंचायत भैंसावा में रविवार को जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह और जिला प्रमुख रमा चोपड़ा के मुख्य आतिथ्य में विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। इस दौरान चार दीवारी निर्माण कार्य कड़वालों की ढाणी, शमशान भूमि स्वीकृत राशि 5 लाख। सीसी ब्लॉक फर्श निर्माण कार्य बड़ा मठ स्थित श्री लक्ष्मीपुरी जी के आश्रम में, बड़ा मठ एवं छोटा मठ में स्थित शमशान भूमि में ब्लॉक निर्माण कार्य, गढ़ चौक श्री नृसिंह लीला (रामलीला मैदान में ब्लॉक फर्श निर्माण कार्य (शिलान्यास) स्वीकृत राशि 20 लाख रूपये, सिंगल फैस सौर ऊर्जा युक्त बोरिंग बाग वाले बालाजी गौशाला, सिंगल फैस सौर ऊर्जा युक्त बोरिंग शहीद बाबा स्थल, इन्द्रा कॉलोनी हुए। भैंसावा सरंपच लाड़ा देवी पुनियां ने बताया कि उनके अब तक के कार्यकाल के दौरान भैंसावा में करोड़ों रुपए के विकास कार्य हुए और भविष्य में भी विकास कार्य में किसी तरह की कमी नहीं रहेगी। सांसद राव ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जयपुर ग्रामीण की जनता के विकास कार्यों के लिए वे कृतसंकल्पित है। आमजन की समस्याओं को लेकर हमेशा तैयार है। इस दौरान किसान नेता मोतीराम चौपड़ा, मंडल अध्यक्ष सुनीत भामू, जिला परिषद सदस्य शारदा यादव, बीजेपी नेता मोहन रोलानिया, शिक्षाविद् बंशीधर पुनियां, कुडिय़ों का बास सरपंच रामकरण चांदीवाल, करणसर सरपंच प्रतिनिधि बीएल यादव, डुंगरी कला सरंपच बनवारी लाल रेवाड़, समाजसेवी कानाराम कुड़ी, एडवोकेट मदन लाल कुड़ी, हिंगौनिया सरपंच छितर मल भुरोदिया सहित सैकड़ों ग्रामीण और आपपास के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।