पूरे जोश से मनाया गणतंत्र दिवस का जश्न..शान से फहराया तिरंगा; हुए विभिन्न आयोजन

जिलेभर में रही गणतंत्र दिवस की धूम, स्कूलों-कार्यालयों में हुए सांस्कृतिक आयोजन, कहीं हुआ रक्तदान तो कहीं निकाली तिरंगा यात्रा, उमड़ पड़ा देशभक्ति का ज्वार


जयपुर । गणतंत्र दिवस का उत्सव पूरे जोश के साथ जिलेभर में मनाया गया। स्कूलों-कार्यालयों में तो कार्यक्रम आयोजित हुए ही, साथ ही निजी संस्थाओं और संगठनों द्वारा भी तिरंगा पूरी शान से फहराया गया। गणतंत्र दिवस पर रक्त्दान सहित कई कार्यक्रम आयोजित हुए। 
झोटवाड़ा में हार्डवेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन एवं ब्रह्मविद्या सत्संग सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आचार्य संत प्रहलादपुरी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर कुमावत छात्रावास गोविंदम टॉवर के पीछे, गोविंदपुरा, जयपुर पर विशाल स्वेच्छिक रक्तदान व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि फुलेरा के पूर्व विधायक निर्मल कुमावत व विशिष्ठ अतिथि पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान स्टेट आर्किटेक्चरल बोर्ड एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकेश वर्मा कुमावत ने भाग लेकर रक्तदान करने वालों का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत विशिष्ठ अतिथि व पूर्व अध्यक्ष, आर्किटेक्चरल बोर्ड मुकेश वर्मा ने ध्वजारोहण कर की। रक्तदान शिविर में खण्डाका हॉस्पिटल, डॉ. गिरिराज हेल्थ एंड डेंटल केयर, यश होम्योपैथीक क्लिनिक, जेएनयू की ओर से माई फिजियोथेरेपी के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर और सवाई मानसिंह ब्लड बैंक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक, शांति ब्लड सेंटर, मरुधरा ब्लड सेंटर आदि ने रक्तदान शिविर में सेवाएं प्रदान की। मंच का संचालन ब्रह्मविद्या सत्संग सेवा समिति के अध्यक्ष पूरण मल छापोला ने किया।
निवारू में पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष शंकर यादव ने विभिन्न प्रतिष्ठानों में उपस्थित रहकर झंडारोहण किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत श्री रघुनाथ मंदिर चौक, निवारू पंचायत ग्राम निवारू सहकारी समिति खादी ग्रामोद्योग, निवारू सरकारी स्कूल में ग्राम वासियों के साथ तिरंगा फहराया। इस अवसर पर निवारू स्कूल में यादव ने अपने संबोधन में बच्चों में उपस्थित ग्राम वासियों से अपने मूल अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य पर ध्यान देते हुए पीएम मोदी के 2048 तक विकसित भारत संकल्प को पूर्ण करने एवं क्षेत्रीय विधायक द्वारा निरंतर विद्यालय के प्रति समर्पित रहकर विद्यालय को कमरे एवं कैमरे देने की बात कही एवं आगे भी इसी प्रकार पूर्ण सहयोग देने की बात रखी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच सुरेंद्र शर्मा उपसरपंच सुवा लाल, कपूरचंद गौड़, उम्मेद सिंह, पूर्व सरपंच गोपाल काला, धन्नालाल बागड़ा उपाध्यक्ष सहकारी समिति निवारू, राम प्रकाश वेद, सीताराम शर्मा, मुरारी लाल शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष रतन शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी ने गणतंत्र दिवस के कई कार्यक्रमों में शिरकत की।  इसी श्रृंखला में वैशाली नगर स्थित नेशनल हैंडलूम के बाहर कांग्रेस नेता अभिषेक चौधरी द्वारा झंडा रोहण किया गया। इस मौके पर उन्होंने  तिरंगा यात्रा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुए वैशाली नगर ब्लॉक के पूर्व मुख्य प्रवक्ता अमर मंडावरा ने बताया कि यह कार्यक्रम अभिषेक चौधरी एवं ब्लॉक अध्यक्ष उमराव सिंह यादव के नेतृत्व एवं झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वैशाली नगर के 6 मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उमराव सिंह यादव, झोटवाड़ा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल बुनकर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनिवास कटारिया, अशोक शर्मा, अमर मंडावरा, भवानी सिंह मामडोता, युवा नेता लखन मीणा, राहुल भारद्वाज, प्रदीप कुमार मीणा, अनिल माथुर, मुकेश कड़वा, कमल मीणा, जितेंद्र मीणा, मुकेश खोड़ा, रविंद्र लाडख़ानी, भानुप्रताप सिंह शेखावत, राजन मीणा, रविन बुढ़ानिया, भीमराज जाखड़, अविकुल शर्मा, रवि शास्त्री, मोहन जेवरिया, सुरेश यादव, नानुराम कुमावत, सिराज अहमद,रतन चोपड़ा, कानाराम भाकर, बाबू चोपड़ा, राजेंद्र चौधरी, सुरेंद्र गुप्ता, पूजा शर्मा, अनिल शर्मा, सुरेंद्र समोता, धर्म सिंह मान, शंकर यादव, रामदयाल तंवर, राघव शर्मा, मदन शर्मा, कृष्ण यादव, सत्यवीर यादव, सूरज शेरसिया, वरुण सोलंकी,अनिल वर्मा, मांगीलाल खंडेलवाल, अर्जुन राम उज्जैनिया, शीशराम चौधरी, ओमप्रकाश जाखड़, सुरेश लाडऩा, मदन सालोदिया, कालूराम यादव, राहुल डबरिया सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने अपनी भागीदारी निभाई। 
नांगल जैसा बोहरा स्थित माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर में गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि मोहनलाल अग्रवाल (उद्योगपति एवं समाजसेवी) रहे। अध्यक्षता वीरेन्द्र सिंह हुडील (व्यवसायी एवं समाजसेवी) ने की। विशिष्ट अतिथि महेश शर्मा (व्यवसायी एवं समाजसेवी) रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अशोक दीक्षित (भाग कार्यवाह, विद्याधर भाग, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) रहे। इनके साथ ही कार्यक्रम में गिरिराज शर्मा (सह भाग कार्यवाह, विद्याधर भाग) पंकज अग्रवाल (व्यवसायी एवं समाजसेवी), विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. महावीर सिंह बलवदा, उपाध्यक्ष कैप्टन शीशरामचौधरी, व्यवस्थापक मुरारीलाल शर्मा, विद्यालय के प्रधानाचार्य अंशुमान गौड़, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य विष्णु कुमार धमोड, राजेन्द्र शर्मा (वरिष्ठ पत्रकार), ओम प्रकाश जांगिड़ हिंदू जागरण मंच, मनोज शर्मा सहित विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थी, अभिभावक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
शाहपुरा में उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम में शाहपुरा क्षेत्र में सामाजिक क्षेत्र में लगातार पर्यावरण संरक्षण के साथ अनेक सामाजिक कार्य करने पर ग्राम मारखी निवासी विष्णु कुमार यादव पुत्र प्रभु दयाल यादव का सम्मान उपखंड स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में शाहपुरा विधायक मनीष यादव, उपखंड अधिकारी संजीव कुमार खेदर सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
मीनावाला स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान एवं राष्ट्रगीत का गायन हुआ और संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर नागरिकों को मूल कर्तव्य एवं अधिकारों के बारे में प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता महला द्वारा जागरुक किया गया। नागरिकता कौशल के अंतर्गत, वॉल ऑफ सिटीजनशिप, प्रदर्शनी, पोस्टर, निबंध लेखन, वाद विाद, समूह चर्चा एवं वार्षिक खेल उत्सव आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में गौतम सिंह राठौड़, जितेंद्र हिरनोदा, शक्ति सिंह, कैलाश मीणा उपस्थित रहे। अतिथियों का प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता महला ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
लालचन्दपुरा स्थित रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सैकण्डरी स्कूल में 76 वें गणतन्त्र दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर, विद्यालय के एनसीसी केडेट्स के प्रथम बेच एवं सीटीओ निशान्त कुमार शर्मा द्वारा झण्डा फहराते हुए परेड द्वारा सलामी दी गई। जिसमें एनसीसी का उत्साह एवं परेड का प्रदेशन राष्ट्रीय ध्वज के प्रति समर्पित दिखाई दिया। इस अवसर पर संस्था निदेशक अजय कुमार, उप निदेशक विजय प्रधानाचार्य, पंकज मीणा, कार्डिनेट्स सीमा राजपुत, अनिता शर्मा, मधु शर्मा, कर्मवीर व्याख्याता, कमलेश बशीदाल, विनोद शर्मा एवं विद्यालक का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। 
सीकर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय की ओर से गणतंत्र दिवस पर भव्य तिरंगा यात्रा निकाली और जन जागरुकता और देशभक्ति का संदेश दिया। यात्रा का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) अनिल कुमार राय ने किया। यात्रा का मुख्य आकर्षण 252 फीट लंबा तिरंगा था। इस दौरान 252 फीट लंबा तिरंगा, पोस्टर और तख्तियां लिए करीब 500 विद्यार्थियों और ग्रामवासियों का देशप्रेम, उत्साह और जुनून देखने लायक था। करीब तीन किलोमीटर लंबी रैली में कुलपति प्रोफेसर अनिल कुमार राय, रजिस्ट्रार श्वेता यादव, डिप्टी रजिस्ट्रार (एकेडमिक) डॉ. रवीन्द्र कुमार कटेवा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम वासु, डिप्टी डायरेक्टर (आईटी) पंकज मील और लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हेमेंन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे। रैली के दौरान देशभक्ति गीत, वंदे मातरम, भारत माता के जयकारों से माहौल गूंज उठा। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट रजिस्ट्रार (परीक्षा) डॉ. संजीव कुमार और ​मीडिया डिपार्टमेंट के डॉ. महेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर कटराथल के पूर्व सरपंच भगवान सिंह, दौलतपुरा सरपंंच दिनेश आर्य, धर्मेंद्र डोरवाल, महेंद्र शर्मा, बनवारी लाल नेहरा, गणेश राम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। 


जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का किया सम्मान

चौगान में स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान हुआ। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अतिरिक्त जिला कलक्टर के निजी सहायक मुकेश कुमार को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं, समारोह में सहायक अभियंता विजय कुमार, सहायक प्रबंधक आरटीडीसी तेज सिंह राठौड़, छात्रावास अधीक्षिका शबनम खान, परिवहन निरीक्षक मुकुंद राठौड़, सहायक सांख्यिकी अधिकारी अखिलेश यादव, सूचना सहायक नैना जोशी, होमगार्ड आनंद परसोया, प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत सक्सेना, ग्राम विकास अधिकारी राकेश सिंह निर्वाण, कनिष्ठ सहायक हर्षित शर्मा एवंचंचल शर्मा सहित विभिन्न विभागों एवं कार्यालयों के 15 अधिकारियों एवं कार्मचारियों का सम्मान हुआ। इस मौके पर भांकरोटा सडक़ दुर्घटना के दौरान साहसिक कार्य करते हुए बचाव कार्य करने वाले 9 आम नागरिकों का भी सम्मान किया गया। समारोह में वीर गाथा प्रोजेक्ट 4.0 की विजेता छात्राओं के साथ साथ महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली धर्मा जाट, सदाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिनेश कुमार जैन, योग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले आशुतोष शर्मा, पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले सृष्टि मंगल एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले श्रीकृष्ण शर्मा एवं सुजस सांस्कृतिक सेवा संस्थान का सम्मान किया गया।