दी बार एसोसिएशन आमेर की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रदान किए निर्वाचन प्रमाण पत्र

जयपुर। दी बार एसोसिएशन आमेर में सोमवार को न्यायालय परिसर में चुनाव समिति द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरण किए गए। इस उपलक्ष्य में मुख्य चुनाव अधिकारी जयप्रकाश शर्मा, सहायक चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार वर्मा, जगदीश कुमार शर्मा, मुकेश जांगिड़, सावित्री सैनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मवीर सिंह रूलानिया आरजेएस एवं विशिष्ट अतिथि वैभव सोनी आरजेएस रहे। अतिथियों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र वितरण कर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। चुनाव अधिकारी द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश बुनकर, महासचिव मोहम्मद इरशाद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार माहेश्वरी, उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मंडावरिया, संयुक्त सचिव नरेश कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष विनोद सैनी, पुस्तकालय सचिव राजेश कुमार शर्मा, सांस्कृतिक सचिव आशीष खटीक एवं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में महिपाल गुर्जर एडवोकेट रमेश शर्मा, जितेंद्र कुमार मीना, विजय कुमार शर्मा, नटराज वर्मा, विनोद सैनी व एडवोकेट असलम अली को निर्वाचन प्रमाण पत्र वितरण किए गए।