जोबनेर। बहुचर्चित राहुल बिजारणियां हत्याकांड़ में जोबनेर पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस इस प्रकरण में अब तक कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण आनन्द शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जनवरी को 15-20 लडक़ों ने राहुल बिजारणियां की लाठी, सरियों आदि से हत्या कर दी थी। प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका था। प्रकरण में शेष रहे मुल्जिमानो कि तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनियां एवं वृत्ताधिकारी वृत्त जोबनेर के निर्देशन में प्रियंका वैष्णव के सुपरविजन तथा थानाधिकारी जोबनेर सुहैल उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा प्रकरण में फरार चल रहे नौवें आरोपी सोनू पुत्र लक्ष्मण जाति गुर्जर (20) निवासी कोच्या की ढाणी सांभर थाना, सांभर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
: