रामनवमी पर 11 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

जयपुर। स्वर्गीय कांता सोनी और स्वर्गीय ओमप्रकाश सोनी की स्मृति में बुधवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के 11 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन राजधानी के मालवीय नगर स्थित अणुविभा केन्द्र में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन के आयोजक चंद्रप्रकाश सोनी, अरविंद सोनी और आलोक सोनी ने बताया कि गोमती ज्वेलर्स की ओर से आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 11 जोड़े एक साथ फेरे लेते हुए परिणय सूत्र में बंधे। उन्होंने बताया कि इस विवाह समारोह में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के प्रदेशभर से 11 युवक–युवतियों का चयन कर हिंदू रिवाज रीति से विवाह सम्पन्न कराया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षामंत्री बीडी कल्ला की धर्मपत्नी शिव कुमारी कल्ला रही। उन्होंने वर वधू को आशीर्वाद देकर उनके मंगल जीवन की कामना की। इस सम्मेलन में वैवाहिक जोड़ों के परिजनों सहित स्वर्णकार समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Most Read