बगरू विधायक ने सदन में उठाया कॉलोनियों में सीवरेज और सडक़ निर्माण का मुद्दा

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में बुधवार को बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने सदन में क्षेत्र के मुद्दों को उठाया। बुधवार को विधायक वर्मा ने विधानसभा के नियम 295 के अंतर्गत बगरू विधानसभा के शहरी क्षेत्र के वार्डों में सडक़ एवं सीवरेज लाईन के कार्यों के संबंध में मांग रखी। इस दौरान डॉ. वर्मा ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र बगरू में नगर निगम (ग्रेटर) के जगतपुरा जोन में वार्ड संख्या 104 से लेकर 124 तक के वार्ड आते हैं। इन सभी वार्डों की अधिकांश कॉलोनियां जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित है। फिर भी सीवरेज एवं सडक़ नहीं होने के कारण स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसके अलावा विधायक डॉ. वर्मा ने कॉलोनियों में सीवर लाईन उपलब्ध होने के बावजूद बारिश के मौसम में ऑवर फ्लो की शिकायत से भी अवगत कराया। वहीं संबंधित मंत्री से जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) के जगतपुरा जॉन के विभिन्न वार्डो में सीवरेज एवं सडक़ निर्माण कार्यों के लिए एकमुश्त बजट आवंटित करने का आग्रह किया। डॉ. वर्मा द्वारा विधानसभा में मांग उठाए जाने के बाद जगतपुरा की विभिन्न कालोनियों के लोगों ने विश्वास जताया कि इस बजट में निश्चित ही सीवरेज एवं सडक़ निर्माण के लिए बजट मिल सकेगा। इस जनहित के मुद्दे को सदन में उठाने के लिए पार्षद गणों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने विधायक का आभार जताया।