श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में फागोत्साव आयोजित, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

जयपुर। श्री श्याम मित्र मंडल करधनी द्वारा आयोजित श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर परिसर करधनी के सामने आयोजित विशाल फाग उत्सव में भक्त जनों ने राधा कृष्ण, झांकी, शिव तांडव लीला एवं श्याम भजनों का आनंद उठाया। 51 फीट लंबे बाबा श्याम के दरबार को छप्पन भोग, फूलों के श्रृंगार के द्वारा सजाया गया। श्याम मित्र मंडल करधनी की तरफ से भाजपा उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि बाबा श्याम का आशीर्वाद सभी नगर वासियों बाबा की असीम अनुकंपा बनी रहें, यही मंगल कामना है।