पंजीयन कर प्रमाण पत्र वितरित किए

फॉर्मर रजिस्ट्रेशन शिविर में 700 किसान हुए लाभान्वित 
 

हिंगोनिया: जोरपुरा सुन्दरियावास ग्राम पंचायत कार्यालय पर समापन हुए तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन जोरपुरा सुन्दरियावास सरपंच कजोड़मल सिंघल की उपस्थिति में हुआ।
 सरपंच कजोड़मल सिंघल व ग्राम विकास अधिकारी निशा तंवर ने बताया कि तीन दिवसीय फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर में 700 किसानों ने भूमि पंजीकरण कार्य करवाया।पंचायती राज विभाग ने केवाईसी की और मौके पर प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर जन्म मृत्यू,विवाह पंजीयन,पेंशन सत्यापन कार्य भी किए गए। शिविर के दौरान पंचायती राज विभाग,पशुपालन विभाग,चिकित्सा विभाग,महिला बाल विकास विभाग,सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों ने अपनी उपस्थिति देकर सेवाएं दी और लोगों को लाभान्वित किया। शिविर में नायब तहसीलदार गोपाल लाल वर्मा,सरपंच कजोड़मल सिंघल,ग्राम विकास अधिकारी निशा तंवर,गिरदावर कृष्णा मीणा,पटवारी झाबरमल झाझडा,पंचायत समिति सदस्य रामनिवास शर्मा,कनिष्ठ सहायक प्रमोद सिंह,कृषि पर्यवेक्षक सोहनी चौधरी,एलएसए किरण कुड़ी,वार्ड पंच बजरंग लाल लोछब, ईमित्र संचालक सुरेश बुरड़क, ऋषिराज सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित थे।