जयपुर। कालवाड़ एसबीआई बैंक में शाखा प्रबंधक अजय सिंह शेखावत के पदोन्नत होने पर शुक्रवार को शाखा के कर्मचारियों एवं स्थानीय व्यापारियों द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शाखा के कर्मचारी मालीराम जाट, राजवीर सिंह, जितेंद्र, सुमेर सिंह, एसबीआई के ई-मित्र संचालक राकेश श्योराण, दीपक सैनी, शैतान सिंह सिंघावत, राजेंद्र, एनके टायर्स के निदेशक रुडमल चौधरी, शंकर लाल, कृष्ण बागड़ा, जयपाल, श्रवण, विष्णु, कैलाश रोलानिया एवं शेखर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
Sunday : April 27, 2025
08 : 03 : 12 AM