जिले के 36 शिक्षक होंगे राज्य, जिला व ब्लॉक स्तर पर सम्मानित

भरतपुर@  जिले के 36 शिक्षक 15 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से राजीव गांधी सेवा केंद्र पर वर्चुअल ऑनलाइन शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित होंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रिपुसूदन सिंह ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी की विषम परिस्थितियों को देखते हुए वर्चुअल सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमें जयपुर के मुख्य कार्यक्रम स्थल से अतिथियों द्वारा स्टेट, जिला व ब्लाॅक स्तर पर सम्मानित होने वाले चयनित शिक्षकों से वीडियो काॅन्फ्रेसिंग केन्द्रों के माध्यम से संवाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर कक्षा वर्ग के अनुसार तीन शिक्षकों को सम्मान के लिए चयनित किया गया है जिसमें कक्षा 1 से 5 के वर्ग में राप्रावि नगला मुआवली के बृजकिशोर शर्मा प्रबोधक, राउमावि शीशवाड़ा डीग के प्रधानाचार्य विनोद कुमार को कक्षा 9 से 12 के स्तर पर एवं दानवीर शर्मा अध्यापक राउमावि खटौटी को कक्षा 6 से 8 के वर्ग में राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया है।वहीं जिला स्तरीय पुरस्कार राउमावि डहरा की व्याख्याता सुनीता जैन, राउप्रावि बझेरा के अध्यापक रूपनारायण एवं राउमावि आमोली वैर की वरिष्ठ अध्यापिका ममता को प्रदान किया जाएगा। इनके अलावा प्रत्येक ब्लॉक पर 3-3 शिक्षकों सहित 30 अन्य शिक्षकों का भी सम्मान किया जाएगा।