जयपुर@ नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर के चुनाव में नामांकन भरने के लिए अब शनिवार व सोमवार दो दिन में केवल 9 घंटे शेष रह गए हैं। नवरात्र शुरू होने के साथ दो दिन में 2500 नामांकन भरने की संभावना बताई जा रही है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को तैयारी में जुटे रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी अंतर सिंह नेहरा ने बताया- नामांकन सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक भरा जाता है। शहर में नामांकन के लिए 25 स्थान तय किए हैं। वार्डों का विभाजन कर एक नामांकन स्थान पर 10 वार्डों के प्रत्याशी पर्चा भर सकते हैं।इधर, नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर में शुक्रवार को कुल 7 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड संख्या 65 में एक अभ्यर्थी द्वारा एक और वार्ड 48 में एक अभ्यर्थी द्वारा दो नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। जयपुर नगर निगम ग्रेटर के वार्ड संख्या 11, 16, 41 एवं 102 में एक-एक व्यक्ति द्वारा एक-एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।14 अक्टूबर को निर्वाचन की लोकसूचना जारी होने के बाद से अब तक दोनों निगमों के लिए कुल 14 अभ्यर्थियों द्वारा 16 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं। रविवार को अवकाश रहेगा। सोमवार को नामांकन भरने का अंतिम दिन है। 20 अक्टूबर काे नाम वापसी के बाद कुल प्रत्याशियाें की तस्वीर साफ हाेगी और पार्टी प्रत्याशियाें व निर्दलीय प्रत्याशियाें के समीकरण सामने आएंगे। नगर निगम चुनाव के तहत जयपुर, जाेधपुर और काेटा नगर निगमाें में 14 से 16 अक्टूबर तक 33 ने नामांकन भरे हैं।
: