नागौर में पेड़ पर रस्सी से लटकी मिली युवक-युवती की लाश

नागौर@ जिले के जायला इलाके में बुधवार को एक युवक-युवती की पेड़ से लटकी लाश मिली। दोनों ने एक ही पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर जान दी। सुबह आसपास से गुजर रहे लोगों ने पेड़ से लटकी लाशों को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारकर मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक का नाम विक्रम था। वह नजदीक के ही सिलारिया गांव का रहने वाला है। वहीं युवती का नाम यासमीन था। वह जायला गांव की ही रहने वाली थी। दोनों में प्रेम प्रसंग की भी बात सामने आ रही है। दोनों की लाशें गले में रस्सी के सहारे खेजड़ी के पेड़ से थी। उनके मुंह पर काले रंग की पट्टी बंधी हुई थी।

परिवार में किसी को नहीं था प्रेम प्रसंग का पता

दोनों के परिवार का कहना है कि उन्हें दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। युवक-युवती देर रात अपने-अपने घर से बिना किसी को बताए निकले थे। इसके बाद आज सुबह दोनों की लाश मिलने की खबर मिली। पुलिस मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा ही मान रही है। किसी तरह का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

TAGS

Most Read