थाने में चोरी की नामजद रिपोर्ट दर्ज, रूपये दिलाने की मांग

पावटा। स्थानीय कस्बे में चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा लोगों की खून पसीने की कमाई पर चोरी छुपे रूपये चुराने का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में प्रागपुरा थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। प्राप्त सूचना के कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा केशव धर्मशाला से सुभाष चौक पावटा पर ईडी द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेता, राज्यसभा सांसद व सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गाँधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी के विरूद्ध चार्जशीट पेश किये जाने के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा था। इसी क्रम के दौरान प्रागपुरा निवासी श्याम सुंदर शर्मा व अजय सैनी समेत नवीन गर्ग की जेब से जेब कतरों ने रूपये निकाल लिये। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मौके से एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया। पीड़ित श्याम सुंदर का कहना है कि उनकी जेब से 9500 रूपये तथा अजय सैनी के 7500 रूपये निकाले गये है। उन्होंने थाना प्रागपुरा में नामजद रिपोर्ट दर्ज करवा आरोपी से चोरी किये रूपये दिलाने की मांग की। पुलिस ने धारा 303(2) बीनएस में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।