पूरी कॉलोनी को अवैध घोषित करवाने की कोशिश..20 फिट रोड को किया 30 फिट; रोकने पर मारपीट!
आवासीय योजना रणवीर नगर, कालवाड रोड, गजाधरपुरा में सामने आया सनसनीखेज मामला, सडक़ की चौड़ाई घटाने और कब्जे की नियत से चलाया बुल्डोजर
विरोध करने पर पीडि़त के साथ गालीगलौच और मारपीट, कालवाड़ थाने में मामला दर्ज
जयपुर। राजधानी में भूमाफिया लोगों को ठगने और परेशान करने के लिए हर हथकंड़ा आजमा रहे है। अपने लालच में ये भूमाफिया ना सिर्फ विभिन्न तरीकों से आमजन को लूटने से बाज नहीं आ रहे है बल्कि मारपीट करने और धमकाने से भी गुरेज नहीं कर रहे है। ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है कालवाड़ थाना इलाके में जहां भूमाफिया कॉलोनी की सडक़ की चौड़ाई घटाकर कॉलोनी को अवैध बनाने का प्रयास कर रहे है। जब पीडि़त ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो ना सिर्फ उसे धमकाया गया बल्कि मारपीट भी की गई। प्रकरण के अनुसार चौमूं निवासी पूरनमल कुमावत ने कालवाड़ थाने में प्रकरण दर्ज करवाया कि सूरजपोलगेट गृह विकास सहकारी समिति लि. जयपुर की आवासीय योजना रणवीर नगर, कालवाड रोड़ गजाधरपुरा की दुकान भूखण्ड संख्या-7 को समिति द्वारा 15 दिसम्बर 1997 को उसके नाम पर आवंटित किया गया था। समिति द्वारा कॉलोनी की 40 फीट चौड़ी रोड पर आवंटित किया गया था जो कि करीबन 20 साल पहले से 40 फीट चौड़ी रोड हैं। अब उक्त समिति के पदाधिकारी व कुछ भू माफियां लोग मिलीभगत कर कॉलोनी की उक्त 40 फीट चौड़ी रोड पर अवैध तरीके से कब्जा कर रोड को 30 फीट चौडी करने की कोशिश कर रहे हैं। जब पीडि़त मौके पर गया तो मौके पर सारण निवासी बाबूलाल, पूर्व सरपंच रामनारायण झाझड़ा, बोदू निठारवाल, आकाश तेतरवाल, सोहन तेतरवाल तथा कजोड़ मल व अन्य 20-30 लोग जेसीबी लेकर कॉलोनी की उक्त 40 फीट चौड़ी रोड को खुर्द बर्द कर रहे थे। पीडि़त द्वारा विरोध करने पर आरोपनियों ने गाली गलौच करते हुए हाथापाई व मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसके बाद पीडि़त ने 100 नंबर पर पुलिस को उक्त घटना की जानकारी दी और पुलिस ने मौके पर आकर दोनो पक्षों को थाने पर बुलाया।
ले आउट प्लान में सडक़ 40 फिट चौड़ी, अब घटाकर किया 30 फिट
कुमावत ने बताया कि कि गजाधरपुरा में आवंटित कॉलोनी बीस वर्ष पुरानी है। सूरजपोल गेट ग्रह निर्माण सोसायटी ने अपने ले आउट प्लान में चालीस फिट रोड दिया हुआ है लेकिन कुछ समय पूर्व सडक़ की चौड़ाई को चालीस फिट से घटाकर तीस फिट कर दिया है ताकि कॉलोनी अवैध घोषित हो जाए। कॉलोनी में स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व सरपंच रामनारायण झांझड़ा भूमाफियाओं के साथ मिलकर अवैध कब्जे कर रहे हैं जिससे कॉलोनीवासियों में रोष व्याप्त है।