यहां उपलब्ध होगी अत्याधुनिक नेत्र जांच एवं चिकित्सा सुविधा, पहले दिन सभी को मिली निशुल्क ओपीडी सुविधा, आने वाले दिनों में दी जाएगी 20 प्रतिशत की छूट दी
यहां उपलब्ध होगी अत्याधुनिक नेत्र जांच एवं चिकित्सा सुविधा, पहले दिन सभी को मिली निशुल्क ओपीडी सुविधा, आने वाले दिनों में दी जाएगी 20 प्रतिशत की छूट दी
जयपुर। बालाजी क्योर एंड केयर हॉस्पिटल में बुधवार से आंखों की जांच के लिए आई ओपीडी की सुविधा शुरू की गई है। इस आई ओपीडी के पहले दिन सभी को निशुल्क ओपीडी सुविधा दी गई जबकि आने वाले दिनों में आंखों की जांच पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। बालाजी केयर एंड क्योर हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. पंकज कुमार बंसल (एमबीबीएस, डीएनबी) ने बताया कि इस आई ओपीडी में टॉपकॉन जापान की एडवांस क्म्प्यूटराइज्ड आई टेस्टिंग मशीन से आंखों की जांच की जा रही हठै। इसके साथ ही कैटरेक्ट सर्जरी, वाईएजी लेजर तकनीक, डायबेटिक रेटिनोपैथ्सी स्क्रीनिंग एंड केयर, पीडियाट्रिक आई चैक अप, रेटिनल रोगों के लिए स्क्रीनिंग एवं ग्लूकोमा (काला पानी) की जांच एवं चिकित्सा जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध है। गौरतलब है कि सिरसी रोड स्थितम बालाजी केयर एंड क्योर हॉस्पिटल में इसके अतिरिक्त भी हर प्रकार के रोगों के परामर्श एवं चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध है। यहां ना सिर्फ सातों दिन और 24 घंटे आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध है बल्कि आमजन के लिए वाजिब दरों पर अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध है।