पूरे परवान पर रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर, दूसरे दिन महिला सुरक्षा पर हुई चर्चा

जोबनेर। कालख बांध वाले बालाजी पर आयोजित हो रहे सात दिवसीय रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को योग एवं प्राणायाम, पूर्व दिवस का अभ्यास, विभिन्न प्रकार के फॉल की जानकारी, विभिन्न प्रकार के फॉल का अभ्यास करवाया गया। मध्यांतर के उपरांत बालिका एवं महिला सुरक्षा संबंधी चर्चा के विषय में सत्र हुआ। साथ ही बालिका एवं महिला सुरक्षा संबंधी चर्चा की गई। शिविर में बालिकाओं एवं महिलाओं को महिला सुरक्षा के संदर्भ में साइबर सुरक्षा संबंधी सावधानियों एवं प्रावधानों के बारे में समझाया गया।