बाड़मेर में सेना के सम्मान में कांग्रेस पार्टी की ओर से जयहिंद सभा का आयोजन किया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के निर्देश पर बालाजी फॉर्म हाउस वीरेंद्र धाम मेमोरियल छात्रावास परिसर में कार्यक्रम हो रहा है।
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत, सांसद रणदीप सुरजेवाला, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पहुंचे हैं।
सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा- भारतीय सेना के सम्मान में यह सभा हो रही है। हमारे देश के सशस्त्र बलों की वीरता को सम्मानित करने के लिए कांग्रेस की ओर से 20 से 30 मई तक देश में अनेक स्थान पर ‘जय हिंद सभाओं’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कड़ी में आज (26 मई) सोमवार को बाड़मेर में यह आयोजन हो रहा है।
कार्यक्रम में कई बड़े कांग्रेस नेता भी शामिल सभा में मध्यप्रदेश प्रभारी व बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी सहित राजस्थान के कई सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक एवं पीसीसी के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।