बारां से बेहद दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां किशनगंज थाना क्षेजिसमें बाइक सवार दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस अब फरार वाहन और उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है.त्र में तेज रफ्तार डंपर और बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई, . एजेंसी के अनुसार, हादसे में जिन दो किशोरों की मौत हुई है, उनमें एक की पहचान दिव्यांशु (15-16 वर्ष) के रूप में हुई है, जो किशनगंज थाना क्षेत्र के बरोड़िया गांव का रहने वाला था. दूसरा मृतक 16 वर्षीय बलवंत पंचाल अटरू थाना क्षेत्र का रहने वाला था. दोनों किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, घायल युवक की पहचान 20 वर्षीय सागर के रूप में हुई है, जो कोटा जिले तीनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे, उसी दौरान बारां के एक मार्ग पर उनकी बाइक तेज रफ्तार डंपर से भिड़ गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई. सागर को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.के सुल्तानपुर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और फरार चालक की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों की मदद से आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भारी भीड़ अस्पताल और थाने में जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने दोषी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है
: