सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर ने जारी किया घोषणा पत्र

पत्रकार शेख रईस अहमद को मिला पंडित युगल किशोर शुक्ल अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान

जयपुर/ जोधपुर। अपेक्स यूनिवर्सिटी तथा सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन तथा द्वितीय पंडित युगल किशोर शुक्ला अंतराष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दक्षिण एशियाई देशो में शांति और सहयोग की स्थापना में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर चर्चा की गई।इस अवसर पर एक घोषणा पत्र जारी किया गया है। इसमें दक्षिण एशिया में शांति और पीस पत्रकारिता,सकारात्मक खबर, रिपोर्टर विदाउट बॉर्डर पर बाल दिया गया है। कार्यक्रम में  भारतीय चैप्टर की अंतराष्ट्रीय सदस्य स्मिता मिश्र के साथ भारतीय चैप्टर के अध्यक्ष अनिरुद्ध सुधांशु और विभिन्न प्रदेशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अध्यक्षता सार्क के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू लामा ने की। पिछले वर्ष से सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर द्वारा शुरू किए गए पंडित युगल किशोर शुक्ल अंतर्राष्ट्रीय पत्रकारिता सम्मान में दूसरे संस्करण में क्षेत्रीय भाषा में पत्रकारिता के लिए राजस्थान के जोधपुर के पत्रकार शेख रईस अहमद को द्वितीय अंतराष्ट्रीय युगल किशोर शुक्ल पत्रकारिता सम्मान से नवाजा गया। संस्कृत भाषा में पत्रकारिता के लिए एपेक्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो सोमदेव शतांशु को विषेश पुरस्कार से सम्मानित किया गया। शिक्षण श्रेणी में प्रोफेसर संजीव भानावत, प्रो वन्दना पांडे, डॉ गरिमा श्रीवास्तव, पत्रकारिता श्रेणी में हैदराबाद के सईद आरिफ उर्दू भाषा, मुहम्मद युसूफुददीन कादरी अंग्रेजी भाषा तथा विदेशी भाषा श्रेणी में राहुल सामांथा श्रीलंका,(प्रिंट) आरिफ अंसारी नेपाली भाषा ( इलेक्टोनिक) दीपेन्द्र प्रजापति( नेपाली भाषा) प्रिंट श्रेणी में शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मेलन में दक्षिण एशियाई देशो से 200 से अधिक पत्रकार, बुद्विजीवी एवं प्रतिनिधि एकत्र हुए। जिन्होने क्षेत्रीय शांति सहयोग,आतंकवाद उन्नमूलन, तथा सामूहिक समृद्वि के विचार को प्रस्तुत किया। हाल ही में घटित पहलगाम जैसी त्रासदीपूर्ण घटनाओं पर भी सम्मेलन में गहन चर्चा हुई और शहीदों की स्मृति में   दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर द्वारा आयोजित सम्मेलन में  श्रीलंका चेप्टर के अध्यक्ष राहुल सामंत, इंडिया चैप्टर के विभिन्न प्रदेशों के सदस्य डा सुमित बक्शी, जम्मू,महाराष्ट्र चैप्टर के अनिल साबले, रविन्द्र खरात, हैदराबाद के नसीरउद्दीन कादरी, बंगला देश के रफीकुल रहमान, यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ रवि जूनिवाल आदि ने अपने विचार रखे। सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए विश्वविद्यालय और कार्यक्रम संयोजिका डा गरिमा श्रीवास्तव के प्रति आभार जताया।